नोएडा, अप्रैल 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना पुलिस ने फैक्टरी में काम करने वाले गरीब और मजदूर लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठग गिरोह को उपलब्ध कराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ बैंक खातों में 70 से 80 लाख रुपये का लेनदेन मिला। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बुलंदशहर के खुर्जा देहात निवासी मिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल, दो बैंक चेक की फोटो कॉपी, एक बैंक की पासबुक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह फैक्टरी में काम करने वाले गरीब और मजदूरों को गुमराह करके बैंक में उनका खाता खुलवाता था। इन बैंक खातों में वह अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा देता था। जो खाते पहले से बैंक में होते थे, उनसे उनके मोबाइल नंबर ले...