नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने महिला से निवेश के नाम पर साढ़े पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते मुहैया कराने वाले दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खाते में ठगी की रकम गई थी। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल हुए मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के एक अन्य साथी को भी वांछित बनाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि शहर निवासी महिला ने 30 अक्तूबर को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी थी कि एक अनजान व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उससे संपर्क किया। उसने उनको निवेश संबंधी एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। कथित साइबर विशेषज्ञ द्वारा रोजाना ग्रुप पर निवेश संबंधी जानकारी साझा की जाने लगी। वि...