संवाददाता, जून 13 -- यूपी में साइबर ठगों का जाल फैलता ही जा रहा है। इस बार प्रयागराज में एक लड़की साइबर ठगों के जाल में फंसी और इससे निकलने के लिए छात्रा ने जान ही दे दी। बताया जा रहा है कि साइबर ठग की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक प्रतियोगी छात्रा ने गोविंदपुर स्थित कमरे में गुरुवार सुबह फांसी लगा ली। इस बात की जानकारी उसने अपनी मां को फोन पर दी थी। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। शिवकुटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बलिया के रसड़ा की रहने वाली 20 वर्षीय दिव्यांशी ने गुरुवार सुबह कमरे में पंखे से दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे प्रयागराज कैंटमेंट बोर्ड में कार्यरत दिव्यांशी के चचेरे भाई संजीव कुमार ने बताया कि एक वर्...