देवघर, जून 12 -- मधुपुर प्रतिनिधि हरियाणा के रोहतक थाना की पुलिस साइबर ठग की तलाश में बुधवार को मधुपुर पहुंची। बताया जाता है कि यहां की पुलिस को लेकर साइबर ठग आरोपित की तलाश में पसिया गांव गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित घर से भाग गया। आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने साइबर ठग के घर का सत्यापन किया। पुलिस ने बताया साइबर ठग के द्वारा बैंक अधिकारी बनकर रोहतक थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन किया और बैंक की गुप्त विवरणी हासिल किया। इसके बाद खाता से फर्जी ढंग से पैसे की निकासी कर लिया। ठगी के बाद पीड़ित द्वारा रोहतक साइबर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव के साइबर ठग की संलिप्तता उजागर हुई है। उसी आधार पर हरिया...