दुमका, अक्टूबर 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। साइबर ठग की तलाश में तेलंगाना की पुलिस दुमका पहुंची और शहर के एलआईसी कॉलोनी से अंकित कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नगर थाना की पुलिस की सहायता से तेलंगाना की पुलिस ने की। आरोपी को तेलंगाना ले जाने के लिए दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस आरोपी को लेकर तेलंगाना चली गई। पता चला है कि आरोपी अंकित कुमार पिता साहेब कापरी देवघर जिला के मोहनपुर थाना अन्तर्गत बसडीहा गांव का निवासी है। उसकी शादी दुमका के एलआईसी कॉलोनी के पास हुई है। ससुराल में रहकर वह फोटो कॉपी (जेरॉक्स) का दुकान चलाया करता था। युवक पर तेलंगाना के एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 99 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है। तेलंगाना की पुलिस मोबाइल के नेटवर्क से पता कर दुम...