सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पेंशनर समाज जिला कमेटी का 20वां स्थापना दिवस सह वार्षिक अधिवेशन सोमवार को नगर भवन में संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी एम. अर्शी उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने पेंशनरों को साइबर ठगी और दलालों से सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है। प्रशासनिक व्यवस्था में पेंशनरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिन मूल्यों और परंपराओं की नींव उन्होंने रखी, उनके संरक्षण और विकास की जिम्मेदारी अब वर्तमान पीढ़ी की है। उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार प्रशासन का निर्माण तभी संभव है जब हम बुजुर्गों के अनुभवों और सुझावों को प्राथमिकता दे...