फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- कायमगंज । साइबर ठगो ने ग्रामीण के खाते से 61738 रुपये पार कर िलये । ग्रामीण ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर मजरा कुँआखेडा वजीर आलम खान निवासी सिंहपाल ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि उसका खाता एक बैंक में चल रहा है। उक्त बैंक खाते से 61738 कट गये है। उसने बताया कि उसने बैंक से कोई लेन-देन नहीं किया है। जब वह बैंक से रुपये निकालने गया, तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि खाते में रुपये नहीं है। तब उसने बैंक प्रबन्धक को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई समस्या समाधान नही हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...