मेरठ, जुलाई 29 -- साइबर ठगी में दो युवक हाईकोर्ट से जमानत लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों को थाने में बयान दर्ज कराने बुलाया था। परिजनों का आरोप है पुलिस ने दोनों को गायब कर दिया गया है। सोमवार को परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कार्रवाई की मांग की। न्यू जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी अय्यूब मलिक ने सोमवार को अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पर प्रार्थना देकर बताया कि बेटे अलाउद्दीन के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। 16 जून को चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। अलाउद्दीन और दोस्त सोनू को भी मुकदमे में शामिल किया। नौ जुलाई को दोनों जमानत पर आए थे। 24 जुलाई को पुलिस ने नोटिस देकर बेटे को बयान को बुलाया। 25 जुलाई को अय्यूब, बेटे को लेकर पहुंचा लेकिन पुलिस ने बयान नहीं लिए और 26 जुलाई को बुलाया। पुलिस अलाउद्दीन, सोनू को साइबर क...