समस्तीपुर, अगस्त 6 -- समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन गांव के रामभरोस महतो के पुत्र अर्जुन महतो के बैंक खाते से साइबर बदमाशों के द्वारा 20 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई थी। ठगी के बाद उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत संख्या के आधार पर समस्तीपुर साइबर थाना द्वारा जांच की गई। साइबर थाना द्वारा विधि-सम्मत तरीके से मामले के जांच के दौरान साइबर फ्रॉड के अकाउंट से पूरे 20 हजार रुपये रिकवर कर न्यायालय के आदेश पर पीड़ित को मंगलवार को लौटा दी गयी। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करना चाहिए और मामले की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करानी चाहिए, ताकि समय पर क...