आगरा, नवम्बर 14 -- साइबर अपराधियों द्वारा विधवा महिला से दो लाख 71 हजार 700 रुपये ठग लिए गए थे। शिकायत पर साइबर सेल द्वारा होल्ड की एक लाख 27 हजार रुपये की धनराशि को रिलीज कराने को वादिया ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अदालत ने उसके हक में रिलीज करने के आदेश दिए। वादिया निवासी शास्त्रीपुरम थाना सिकंदरा ने अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि उनके साथ 24 मई 2025 को उनकी केनरा बैंक संजय प्लेस शाखा से साइबर अपराधियों द्वारा दो लाख 71 हजार 700 रुपये की ठगी कर ली गई थी। शिकायत करने पर साइबर सेल द्वारा एक लाख 27 हजार रुपये होल्ड करा दिए गए थे। वादिया द्वारा रुपये अपने हक में रिलीज कराने को कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...