लखनऊ, सितम्बर 16 -- साइबर जालसाज ने निवेश के नाम पर व्यापारी से 30.64 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब आरोपियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकीपुरम विस्तार निवासी कारोबारी निरंकार नाथ पांडेय के मुताबिक 16 जून को व्हाट्सएप के जरिये जालसाजों ने उनसे संपर्क पर निवेश पर मुनाफे का भरोसा दिलाया। बातों में आकर निरंकार ने हामी भर दी। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। जालसाजों ने 16 जून से 31 जुलाई तक कई किश्तों में उनसे 30.64 लाख रुपये पांच वेबसाइटों के जरिये निवेश करा लिए। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। अब आरोपियों ने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है । इंस्पेक्टर साइबर क्राइम के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने जि...