फरीदाबाद, फरवरी 6 -- पलवल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलावासियों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध वेबसाइट, लिंक या पोर्टल पर क्लिक करने से पहले उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है। यदि कोई साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है। इसके अलावा, पीड़ित www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। उपायुक्त ने कहा कि लोग अपने परिवार के सदस्यों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें और सतर्क रहें। समय पर रिपोर्ट करने से धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...