सहारनपुर, अगस्त 13 -- देवबंद साइबर टीम ने साइबर ठगो द्वारा ठगी का शिकार हुए देवबंद निवासी वक्कार अहमद को 62 हजार रुपये से अधिक की राशि उसके खाते में वापिस कराई। हालांकि साइबर ठगों ने उनसे इंवेस्टमेंट के नाम पर तीन लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए थे। साइबर टीम के मुताबिक आरोपियो के अलग-अलग बैंक खातों को होल्ड कराए गए थे। बताया शेष धनराशि की वापसी के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है। देवबंद के मोहल्ला खानकाह निवासी वक्कार अहमद से साइबर ठगो ने बीती एक मार्च को इंवेस्टमेंट के नाम पर धोखाधडी कर साढ़े तीन लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में हड़प लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद साइबर हेल्प डैस्क टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग बैंक खातों में जमा किए गए एक लाख 58 हजार रुपये को होल्ड कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...