बदायूं, मई 22 -- साइबर ठगी के दो मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो पीड़ितों की बड़ी धनराशि वापस कराई है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभाकर पटेल व बिसौली के वसीर अहमद के साथ 3.60 लाख और 90 हजार रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी की गई थी। दोनों घटनाओं के बाद पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की रकम को होल्ड कराया। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बैंक से समंवय बनाते हुए प्रभाकर पटेल की 1.80 लाख रुपये और वसीर अहमद की 72 हजार रुपये की धनराशि को तत्काल होल्ड कराया। यह ठगी 16 दिसंबर 2024 और 28 फरवरी 2025 को की गई थी। 21 मई 2025 को होल्ड की गई रकम दोनों पीड़ितों के बैंक खातों में वापस स्थानांतरित करा दी गई। इस सफलता के पीछे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन और उनकी टीम की ...