बदायूं, मई 10 -- साइबर ठगी के मामले साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी राहत मिली है। 60 हजार रुपये की ठगी में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बैंक खाता होल्ड कराया और पूरी रकम पीडित के खाते में वापस दिलाई है। मामला कस्बा सिविल लाइंस क्षेत्र का है। यहां रहने वाले कुलदीप सक्सेना के साथ 9 अगस्त 2024 को साइबर ठगी हो गई थी। ठगों ने किसी झांसे में लेकर कुलदीप के खाते से 60 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना बदायूं में शिकायत दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन के निर्देशन में टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रकम को फ्रीज करा दिया। करीब नौ माह चली कानूनी प्रक्रिया और जांच के बाद आखिरकार नौ मई 2025 को 60 हजार रुपये की पूरी रकम पीड़ित कुलदीप सक्सेना के बैंक खाते में वापस कर दी गई। ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल पुलिस ने आमजन से अ...