देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर। जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार और रविवार को साइबर थाना की पुलिस ने जिले के सारठ, सारवां, देवीपुर थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की। यह कार्रवाई लंबे समय से सक्रिय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन एक बार फिर पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग सकी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त तरीके से की गई थी, ताकि साइबर ठगों को इसकी भनक न लगे। इसके बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी पहले ही सतर्क हो गए थे और मौके से फरार हो गए। पुलिस जब संबंधित गांवों में पहुंची, तो जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी थी, वह पहले से ही घर छोड़कर भाग चुके थे। लेकिन घटना स्थल से पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किया है। इस अभियान के विफल रहने क...