बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित की पूरी रकम 99 हजार 900 रुपये संबंधित बैंक में फ्रीज कराकर वापस कराए है। यह कदम जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने का उदाहरण बना है। कस्बा उसहैत के रहने वाले रामकुमार सिंह पुत्र जुगेंद्र सिंह के साथ 29 अक्तूबर 2025 को यह ठगी हुई थी। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना बदायूं पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन की टीम ने त्वरित तकनीकी कार्रवाई करते हुए बैंक खातों को ट्रैक कर पूरी रकम को फ्रीज कराया। इसके बाद धनराशि 11 नवम्बर को पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। उन्होंने कहा कि किसी अंजान व्यक्ति के बताए एप या लिंक डाउनलोड न करें और न ही निजी जानकारी साझा करें। साइबर ठगी होने पर तुरंत नंबर 1930 पर कॉल कर...