पटना, नवम्बर 27 -- भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जताई है और तकनीकी संसाधनों को और प्रभावी बनाने की राज्य सरकार से मांग की है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि साइबर ठग लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। कहा कि डिजिटल लेन-देन के इस दौर में साइबर सुरक्षा को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। ओटीपी, बैंक डिटेल, एटीएम पिन साझा न करने के संदेश को गांव-शहर तक पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है, क्योंकि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। डॉ. चौरसिया ने कहा कि संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत ऑटो फ्रीज की सुविधा से साइबर ठगों पर काफी हद तक नकेल कसी जा सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस गंभीर मसले पर ठोस कदम उठाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...