अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं के खाते खुलवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस की जांच में कई बातें सामने आई हैं। इनमें कुल 52 महिलाओं के खाते खुलवाए गए हैं। साथ ही सिम भी ली गई हैं। खातों में साइबर ठगी के लाखों रुपये मंगाए गए हैं। पुलिस सभी को खातों को खंगाल रही है। साथ ही गिरोह की तलाश में भी टीम जुटी हुई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली महिलाओं ने शनिवार को घंटाघर चौराहे के पास प्रदर्शन किया था। पुलिस पहुंची तो उन्होंने बताया कि नेशनल सिक्योरिटी सर्विस कंपनी ने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोन नंबर ले लिए। बारहद्वारी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सभी के बैंक खाते खुलवा दिए गए। सिम भी ले ली। लेकिन, नौकरी नहीं लगी, बल्कि उनके खातों में अचानक ला...