बरेली, मई 15 -- आंवला। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से आनलाइन 35 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव पथरा के उमेश कश्यप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आंवला के गांव जंगतीरा में अध्यापक है। उसके नंबर पर एक कॉल आई और कहा कि मैं वर्मा जी बोल रहा हूं और अस्पताल में भर्ती हूं। मुझे कुछ रुपए की आवश्यकता है। उसने उसके अकाउंट में 35 रुपए भेज दिए। उसने थाना आंवला में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...