बदायूं, अक्टूबर 31 -- बदायूं, संवाददाता साइबर ठगों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम को हैक कर लिया और ठगी का प्रयास किया, लेकिन सूझबूझ के चलते कोई भी शिक्षक एवं कर्मी ठगी का शिकार नहीं हुआ। बीएसए ने साइबर ठगों द्वारा कंट्रोल रूम हैक करने की सूचना पुलिस को दे दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित है। इस कंट्रोल रूम के जरिए कॉल करके शिक्षकों को चेक किया जाता है कि वह विद्यालय में उपस्थित हैं कि नहीं। गुरुवार के लिए कंट्रोल रूम साइबर ठगों ने हैक कर लिया और फिर शिक्षकों को कॉल करके रुपये मांगकर ठगी का प्रयास किया। जब शिक्षकों को शक हुआ तो कार्यालय के अन्य नंबरों से जानकारी ली तो बताया गया कि बीएसए कार्यालय से रुपयों की डिमांड को लेकर कोई कॉल नहीं की गई है। रुपये की डिमांड करने वाले साइबर ठग हैं।...