मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- साइबर ठगों ने आडिट विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी को अपने जाल में फंसाकर 2.10 लाख रुपये ठग लिए। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कालोनी निवासी कवरपाल आडिट विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत 23 फरवरी की शाम उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आयी। कॉल रिसीव करने पर सामने एक पुलिस की वर्दी पहने हुए साइबर ठग बैठा हुआ था। उसने अपना नाम अमित बताते हुए कहा कि वह साइबर क्राइम थाने नवी मुम्बई से बोल रहा है। उसने बताया कि किसी प्रशांत गोयल ने 247 फर्जी बैंक खाते खोले है। खातों की सूची में उनके नाम का खाता भी दर्शित हो रहा है। वीडियो कॉल के आधार पर कोर्ट में बैठे एक जज ने उसे आयु व बीमारी के आधार पर जम...