गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एक शिक्षिका को अपने जाल में फंसा लिया और उनके खाते से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामला पंचदेवरी प्रखंड के भाठवां गांव निवासी शिक्षक शैलेन्द्र दुबे की पत्नी सुनीता पाण्डेय से जुड़ा है। वह प्राथमिक विद्यालय तेतरिया जग्रनाथ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता के अनुसार, उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एसबीआई बैंक का मैनेजर दीपक वर्मा बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो गया है और उसे चालू कराने के लिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ठग ने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के लिए कहा गया। लिंक पर टच करते ही कुछ ही क्षणों में सुनीता पाण्डेय के बैंक खाते से 50 हजार रुपये गायब हो गए। खाते से राशि कटने का मैसेज मिलत...