मेरठ, मई 10 -- साइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से एक लाख रुपये की रकम उड़ा दी। मैसेज पढ़ते ही व्यापारी सीधे साइबर थाने आ गया और शिकायत की। शुरुआती जांच के बाद साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम उन खातों को खंगाल रही है, जिनमें रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। मुंडाली के ग्राम अजराड़ा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला व्यापारी हैं। 9 मई की दोपहर उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। मैसेज में बताया गया था कि उनके बैंक खाते से 102899 रुपये डेबिट हुए हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। छानबीन करने पर पता चला कि खाते से दो बार में क्रमश: 99999 और 2900 रुपये निकाले गए हैं। वह सीधे मुंडाली थाने आ गए, जहां से उन्हें साइबर क्राइम पुलिस थाना भेज दिया गया। एसएचओ जेपी यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टीम उन खातों का पता लगा रही है, जिनमें य...