बागेश्वर, फरवरी 5 -- गरुड़। पहाड़ों में भी साइबरों ठगों का जाल फैलता जा रहा है। दो सप्ताह के भीतर गरुड़ जैसी छोटी जगह में दूसरी ठगी हुई है। इस बार एक व्यापारी के खाते से 35 हजार रुपये उड़ा दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। बैजनाथ के व्यापारी महेश गिरी को साइबर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया। उसके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए। व्यापारी ने बताया कि उसके पास एक कॉल आई और एक संदेश भी आया। संदेश उसी तरह का था जैसा पूर्व में बैंक से आया था। इस कारण उन्होंने मांगी गई जानकारी सांझा कर दी। ठगी का एहसास तब हुआ जब उनके खाते से 35 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने बैजनाथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले प्रकाश चंद्र के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। एक सप्ताह में दो घटनाए होने से लेाग सहमे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...