पाकुड़, दिसम्बर 19 -- साइबर ठगों ने विधवा महिला के खाते से उड़ाए 56500 रूपए पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड में अब साइबर चोरी की घटना सर चढ़कर बोलने लगी है। थाना क्षेत्र के एक विधवा महिला के खाते से अज्ञात साइबर चोर द्वारा हजारों रुपए उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अनिता कुमारी पति स्व जितना मड़ैया, ग्राम खजूरडंगाल थाना पाकुड़िया निवासी है। जिसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-देवीनगर में है। पीड़िता ने साइबर थाना पाकुड़ में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनके बैंक खाता सं०-33149787594 से दिनांक 14 नवंबर 2025 से दिनांक 10 दिसंबर 2025 के बीच 56,500/- (छप्पन हजार पाँच सौ) रू० किसी साईबर अपराधी द्वारा निकासी कर लिया गया है। इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब वह दिन...