बुलंदशहर, जुलाई 28 -- साइबर ठगों ने एक विधवा के पुत्र को झांसे में लेकर 5.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता के अनुसार पति की मृत्यु के बाद एलआईसी का क्लेम और पीपीएफ में जमा रुपये मिले थे। साइबर ठगों की हरकत से विधवा महिला का परिवार आर्थिक संकट में फंस गया है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में अरनियां के गांव अहमदपुर उर्फ हलपुरा निवासी कुमकुम लता पत्नी स्व.बद्री प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति दिल्ली में एक बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। पति की मृत्यु के बाद एलआईसी क्लेम और पीपीएफ से कुछ धनराशि मिली थी, जो उनके बैंक खाते में जमा थी। इस बैंक खाते का संचालन उनका पुत्र अनुराग करता था। आरोप है कि साइबर ठगों द्वारा उनके पुत्र को टेलीग्राम ...