सहारनपुर, नवम्बर 29 -- गंगोह क्षेत्र में तैनात लेखपाल साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके खाते से 50 हजार की नगदी उड़ा ली। मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक को क्लिक करते ही खाते से यह नगदी ट्रांसफर हो गई। अब ठगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी गई है। गंगोह क्षेत्र में तैनात लेखपाल मोहम्मद सलीम के मुताबिक पांच नवंबर को उन्होंने कोरियर से प्रयागराज के लिए एक पार्सल बुक कराया था। नौ नवंबर की सुबह पार्सल की स्थिति जानने को गूगल पर उपलब्ध फोन नंबर पर कॉल की तो कॉल रिसीव करने वाले कॉलर ने लिंक भेज कर पांच रुपये फोन पे पर जमा करने पर पार्सल भेज दिए जाने का आश्वासन दिया। लेखपाल का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने लिंक क्लिक किया, तभी उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये की नगदी ट्रांसफर हो गई। साइबर ठगी का आभास होने पर अब लेखपाल ने कोतवाली गंगोह में साइबर ठगों...