बुलंदशहर, जनवरी 1 -- साइबर ठगों ने सिकंदराबाद के एक युवक को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट का लिंक भेजकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। शातिर ठगों ने युवक के खाते से किस्तों में कुल 13 लाख 28 हजार 847 रुपये की रकम उड़ा दी। साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में सिकंदराबाद की यूसुफ कॉलोनी निवासी पीड़ित फैजान ने तहरीर देकर बताया कि 5 फरवरी 2024 को उनके मोबाइल पर परिमच नामक वेबसाइट का एक संदिग्ध लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म खुला, जो दिखने में पूरी तरह वैध लग रहा था। उसमें विड्रॉल और प्रोसेस से जुड़े संदेश इस तरह दिखाए गए कि फैजान को उस पर भरोसा हो गया। पीड़ित के अनुसार उसने कई बार में बड़ी रकम का लेनदेन कर दिया। कुछ समय बाद जब पीड़ित को मुनाफे की रकम नहीं मिली और लेनदेन ...