मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- साइबर डीएसपी ने बताया कि अपह्त किशोर के परिजनों के मोबाइल पर तीन नंबर से फोन आया था। इसकी जानकारी परिजनों ने सोमवार को दी। इसके आधार पर जांच शुरु की गई। एक फोन बच्चे की मां, एक फोन चाचा व एक ह्वाट्सएप नंबर से फोन पिता को फोन आया था। इसमें सभी नंबरों की जांच की गई। ह्वाट्सएप से फोन करनेवाले ने वीडियो कॉल पर चाकू दिखाकर धमकी देते हुए एक लाख रुपए की मांग की। इसपर परिजनों ने उसे 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान मुजफ्फरपुर से परिजनों को बच्चे के स्टेशन पर होने की फोन से जानकारी मिली। इसके आधार पर बच्चे को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...