रामपुर, दिसम्बर 31 -- वर्ष 2025 में एक दिन शेष हैं। हमें आने वाले वर्ष के लिए एक संकल्प लेना बेहद जरूरी है। वह संकल्प है साइबर ठगों के प्रति सतर्क रहने का। क्योंकि तकनीकी के इस दौर और भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑनलाइन कामकाज जितना सुखद है, उतना ही जोखिम भरा भी। इस जोखिम की मुख्य वजह बने हैं साइबर हैकर। जो नए तरीके इजाद कर हमारी रकम को बिना किसी शोर के ठग ले जाते हैं। बिना किसी शोरशराबे के इस अपराध के बाद हर पीड़ित अपने सपनों पर पानी फिरता देखता रह जाता है। अपने जिले में वर्ष 2024 में स्थापित हुए साइबर थाने के आंकड़ों पर गौर करें तो दो साल में 3899 लोगों से 17 करोड़ की ठगी की शिकायत सामने आ चुकी है। 2.98 करोड़ कराए फ्रीज रामपुर। साइबर थाना पुलिस ने शिकायतें आने के बाद रकम वापसी का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने देश की अलग-अलग 101 बैंकों में 2.98 क...