रांची, जून 30 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेट भेजने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि डीसी के नाम से फेसबुक पर फर्जी तरीके से अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी आईडी के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाना है। आवेदन में कहा गया है कि डीसी का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि ऐसी किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें, क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक...