गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर मैसेज कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर पौने पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा के रहने वाले प्रशांत कुमार ने शिकायत दी है कि 28 मार्च को उनके पास टेलीग्राम मैसेज आया, जिसमें मैसेज करने वाले ने रकम दोगुनी करने की बात कही। फिर उसने उनसे संपर्क किया और टेलीग्राम के माध्यम से रकम दोगुनी करने के बारे में पूरी जानकारी दी। वे ठगों के झांसे में आ गए और उन्होंने दो खातों से 4,76,668 रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। रकम वापस मांगने पर और रकम ट्रांसफर करने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि वे पूर्व में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर चुके हैं। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही...