मुजफ्फर नगर, जून 24 -- हैलो, मैं दिल्ली पुलिस से क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, तुम्हारे खिलाफ एक तहरीर आई है अगर केस दर्ज नहीं करना चाहते तो 5.50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। अगर रुपये नहीं दिए गए तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाओगे। फोन पर आई इस तरह की कॉल सुनकर युवक के होश उड़ गए। युवक ने परिजनों को बताया तो अफरातफरी मच गई। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंच कर कॉल करने वाले ठगों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। मंगलवार को मोहल्ला देवीदास निवासी सोनू पुत्र चमनलाल अपने पडोसी के साथ कोतवाली पहुंचा। सोनू ने दरोगा को बताया कि उसके फोन पर कई बार कॉल आ चुकी है। काल करने वाला अपने को दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच टीम का इंस्पेक्टर बता रहा है। वीडियो काल की तो उसके साथ खाकी वर्दी में चार से पांच ओर लोग बैठे हुए थे जो कम्पयूटर पर काम कर रहे...