मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- आईबीपी ऐप इंस्टॉल कराकर शहर के युवक से 16 लाख 63 हजार 548 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित को इसका एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। परेशान पीड़ित एसपी के पास पहुंचा और शिकायती पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ठगी करने वालों की तलाश शुरू हो गई है। शहर के आगरा रोड ब्रज कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामखिलावन ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी की कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वह एक व्हाट्सएप नंबर पर उसे 214 डार्क हॉर्स कैप्चर क्लब से जोड़ा गया। इसके बाद उससे आईबीपी ऐप इंस्टॉल कराकर ट्रेडिंग शुरू करा दी गई। 23 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक विभिन्न खातों में दिव्या शाह और मयंक सिंह नाम के लोगों ने 1663548 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। इन आ...