बक्सर, जुलाई 14 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी निवासी युवक को साइबर ठगों ने दस हजार रुपये की चपत लगा दी। युवक ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। सोहनीपट्टी निवासी सीताराम यादव के पुत्र चंदन कुमार के मुताबिक बीते शनिवार की शाम उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि गलती से आपके खाते में 21 हजार रुपया चला गया है। इस संबंध में चंदन के मोबाइल पर एक टेक्सट मैसेज भी आया। इसके बाद चंदन ने कॉल करने वाले शख्स के बताए खाते में दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने उसे ब्लॉक कर दिया। तब जाकर उसे आभास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...