मुरादाबाद, जून 29 -- गूगल से जियो फाइबर का कंस्टमर केयर नंबर खोज कर कॉल करना गौर ग्रेसियस सोसायटी निवासी युवक को भारी पड़ गया। सामने वाले ने मोबाइल में ऐप डाउन लोड कराके उनके खाते से 94 हजार रुपये पार कर दिए। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित गौर ग्रेसियस सोसायटी निवासी वीनू गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर जियो फाइबर का कनेक्शन है। इसमें कुछ दिक्कत आ रही थी। वीनू गुप्ता के अनुसार इसे ठीक कराने के लिए बीते 25 सितंबर 2024 को गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजकर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन सुबह करीब 11:55 बजे सामने से कॉल आई। कॉल करने वाले ने वीनू गुप्ता को वाट्सएप पर कस्टमर सपोर्ट का ऐप भेजा और मोबाइल में डाउनलोड करवाया। इसके बाद उसने सेटिंग में कुछ करवाया। वीनू ग...