बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर।साइबर ठगों ने सिकंदराबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति को मोटे मुनाफे का लालच देकर 20.98 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित व्यक्ति से सोशल मीडिया पर संपर्क करने के बाद बेवसाइड बनाकर ठगी की गई। ठगी से आहत पीड़ित व्यक्ति ने खुदकुशी करने की चेतावनी दी है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में सिकंदराबाद क्षेत्र के एक पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले उन्हें सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें बढ़िया रिटर्न का दावा किया गया था। उनके द्वारा लिंक को क्लिक करने के बाद उन्हें टेलीग्राम आईडी पर मैसेज भेजा गया, जिसमें उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों द्वारा बताई गई ए...