हापुड़, जून 29 -- हापुड़। साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों को झांसा देकर उनके खातों को खाली कर रहे हैं। अब एक मामला सामना आया है। साइबर ठगों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को क्रेडिट कार्ड की केवाईसी कराने का झांसा देकर उनके खाते से 1.95 लाख रुपये निकाल लिए। मेडिकल स्टोर संचालक ने थाना साइबर क्राइम में साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला नई आबादी कोटला युसूफ खाई बाजार निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी जावेद अली ने बताया कि उनका इंडसंड बैंक हापुड़ शाखा में खाता है। एक माह पहले बैंक से उनके पास क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आई थी। इस पर उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लिया था। 15 दिन पहले बैंक से कार्ड को चालू कराने के लिए उनके पास कॉल आई थी। इसके बाद उन्होंने अपना कार्ड चालू करा लिया था। 24 जून की...