शामली, नवम्बर 5 -- कांधला। थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक परिवार के साथ हुई ऑनलाइन ठगी ने इलाके में दहशत फैला दी है। स्थानीय निवासी इस्लाम पुत्र करमूदीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पुत्र वधू साहिबा के खाते से 18 अक्टूबर को अज्ञात ठगों ने यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए पूरे एक लाख रुपये की राशि साफ कर दी। इसका पता तब लगा जब मोबाइल पर बैंक से आया मैसेज मिला। इस्लाम ने बताया उनकी पुत्रवधू साहिबा एक सामान्य गृहिणी हैं। उनका खाता रोजमर्रा के लेन-देन के लिए इस्तेमाल होता है। अचानक मिले मैसेज से पता चला कि खाते से बड़ी रकम निकाली गई है। हमने तुरंत बैंक पहुंचकर जांच की, तो सामने आया कि यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर हो चुके थे। परिवार ने किसी प्रकार की लापरवाही न होने का दावा किया है, लेकिन संदेह है...