छपरा, दिसम्बर 19 -- दरियापुर। साइबर ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से 17014 रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी पूरब टोला की सविता कुमारी के मोबाइल पर साइबर ठग ने फोन कर बताया कि आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता बंद होने की स्थिति में है। अगर खाते को चालू रखना है तो आप मैसेज कीजिए। महिला साइबर ठग के झांसे में आ गई।वह उसके बताए अनुसार मोबाइल से करती गई।इस बीच उसके खाते से 17014 रुपए कट गए।जब उसे बैलेंस कटने का मैसेज आया तो वह आश्चर्य में पड़ गई।इसके बाद थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...