हरदोई, अक्टूबर 11 -- बिलग्राम। बिलग्राम में साइबर ठगों ने एक खाताधारक के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल साढ़े चौरासी हजार रुपये निकाल लिए। नृपेन्द्र कुमार यादव ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना गुरुवार को हुई। नृपेन्द्र निवासी पन्योड़ा नेकपुर नवादा ने अपनी शिकायत में बताया कि साइबर ठगों ने उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता से 54,500 रुपये और केनरा बैंक के खाता से 30,000 रुपये निकाल लिए। यह धोखाधड़ी यूपीआई यूपीआई के माध्यम से की गई। पीड़ित ने शुक्रवार को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी धनराशि वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट की प्रति भी शिकायत के साथ संलग्न की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...