मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- धोखाधड़ी करके एक बैंक के खातेदार के खाते से साइबर ठगों ने 1,39,000 की रकम उसके खाते से गायब कर दी। इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की गई है। रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला गढ़ी के रहने वाले सरफराज आलम पुत्र महबूब आलम ने कोतवाली में शिकायत करी कि 21 अक्तूबर की दोपहर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिससे यस बैंक से कॉल आना बताया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके नंबर पर व्हाट्सऐप नहीं है, व्हाट्सऐप नंबर दे दो, जिस पर उन्होंने अपना व्हाट्सऐप नंबर दे दिया। व्हाट्सऐप नंबर पर आई कॉल के दौरान इंश्योरेंस की बात कहकर उन्हें पूरी तरह से बातों में फंसा लिया। तब लगा कि वह यस बैंक से ही कॉल कर रहे हैं, कहा कि वह ओटीपी नहीं मांगते और मांगे तो किसी को ओटीपी नहीं देना फिर उन्होंने एक लिंक भेजा जिसमें क्रेड...