रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम दरऊ निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति साइबर ठगों के झांसे में आकर एक लाख रुपये गंवा बैठे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरऊ निवासी जहूर अहमद पुत्र शफूर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव का शुजाहत यार खान पुत्र विजाहत यार खान दुबई में नौकरी करता है। 28 जुलाई को जहूर के मोबाइल पर शुजाहत यार खान की आईडी से मैसेज आया कि वह 5 अगस्त को घर लौट रहा है, लेकिन वीजा संबंधी समस्या के कारण पुलिस कभी भी उसे गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए वह उनके खाते में 10 लाख रुपये डालना चाहता है। कुछ समय बाद उसी आईडी से मैसेज आया कि शुजाहत को इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया है और उसे तत्काल एक लाख रुपये की जरूरत है। जहूर ने यह बात शुजाहत के बड़े अब्बू निगहत यार खान को ब...