मेरठ, अगस्त 8 -- साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं। रोजाना ही लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। झांसा में लेकर लोगों से लाखों की ठगी की जा रही है। पढ़े-लिखे लोग भी साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। सरस्वती लोक निवासी मुनीष सब्बरवाल ने बताया 15 जून को क्रेडिट कार्ड के लिए साइबर ठग बैंक कर्मी बनकर बातचीत करने लगा। झांसा में लेकर कार्ड अपग्रेड करने को कहा और कार्ड को वीडियो कॉल पर दिखाने को कहा। कार्ड दिखाते ही एक लाख 72 हजार रुपये कट गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल में ठगी मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में खरखौदा के बिजौली निवासी ऋषिराज त्यागी ने बताया 6 जुलाई को मोबाइल गुम हो गया था। थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी के कस्टमर केयर द्वारा भी नंबर बंद करा दिया था। मोबाइल नंबर खाते में लिंक था। 7 ...