बुलंदशहर, मई 20 -- साइबर ठगों ने एक बैंक में बंद खाते को चालू कर उसमें अवैध लेनदेन किया। इसके लिए खाते में पुराना मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया। घर पर पुलिस पहुंचने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े की जानकारी मिल सकी। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में मोहल्ला देवीपुरा प्रथम शास्त्री पार्क निवासी पीड़ित असलम पुत्र रशीद अहमद ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2022 में उसने फोल्डिंग चारपाई बनाने का काम किया था, जिसके लिए उसके द्वारा बंधन बैंक की राजेबाबू शाखा में खाता खुलवाया गया था। उसके द्वारा अपना मोबाइल नंबर खाते को संचालित करने के लिए लगाया गया था। काम न चलने पर बंद हो गया और 31 दिसंबर 2022 से किसी भी प्रकार का लेनदेन उसके द्वारा खाते में नहीं किया गया। इसके चलते खाता भी बंद हो गया था। 21अप्रैल 2025 क...