रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर व्हाट्सएप से आपत्तिजनक सामग्री भेज दी। साथ ही उनके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपये भी निकाल लिए। प्रधानाचार्य की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में प्रधानाचार्य ने बताया कि 17 जून की शाम उनके मोबाइल नंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया था। इसके तुरंत बाद उनके व्हाट्सएप अकाउंट से विद्यालय समूह, पीसीएस परीक्षा समूह और आवासीय सोसायटी जैसे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री भेज दी गई। इसके बाद उनके बैंक खाते से 18 जून की शाम को तीन बार में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। बताया कि वह शिक्षा विभाग में 40 वर्षों तक...