बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- साइबर ठगों ने पुलिस लाइन में तैनात दरोगा के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। पीड़ित दरोगा से गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में चिकित्सीय परामर्श के लिए रुपये देने के बाद ठगी को अंजाम दिया गया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक(एमटी) अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 24 अगस्त को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में चिकित्सीय परामर्श के लिए गए थे। वहां उनके द्वारा चिकित्सक परामर्श का शुल्क जमा किया गया था। 27 अगस्त को उनके खाते से 99,998 रुपये यूपीआई के माध्यम से कट गए, जिसका कोई मैसेज भी नहीं आया। 28 अगस्त को उनके खाते से दो बार 50 हजार रुपये का यूपीआई किया गया। 28 अगस्त को ही किसी अज्ञात शख्स द्वारा 20 हजार रुपये, 499 रुप...