फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साइबर ठगों ने न्यू कॉलोनी निवासी युवक से 29 अगस्त को टेलीग्राम पर प्रीपेड टास्क में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर तीन, 47 हजार 324 रुपये हड़प लिए। जीवन नगर निवासी व्यक्ति से 11 अगस्त को साइबर ठगों ने कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर संमोबाइल में ऐप डाउनलोड कराई और उनके क्रेडिट कार्ड से तीन लाख 32 हजार 749 रुपये निकाल लिए। उधर, सेहतपुर निवासी युवक से 14 अप्रैल से 3 जून के बीच अज्ञात ठगों ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर चार लाख आठ हजार 641 रुपये ठग लिए। पल्ला थाना इलाके के अगवानपुर निवासी व्यक्ति को आठ से 15 सितंबर के दौरान व्हाट्सऐप...