जहानाबाद, जनवरी 5 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस जिले में साइबर क्राइम से जूड़े जालसाजों की कारस्तानी नहीं थम रही है। लगातार जिले के किसी न किसी इलाके के लोग ऐसे जालसाज गिरोह के शिकार हो जा रहे हैं और उनके खाते से रुपए की निकासी की जा रही है। जालसाज गिरोह के ही शिकार हुए टेहटा मठ के रहने वाले विक्की कुमार। इनके खाते से एक लाख 11 हजार रुपये उड़ा लिए गए। बताया गया है कि इनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया जिसने अपने आप को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और कुछ तकनीकी प्रक्रिया करायी। बिना कुछ सोचे समझे उक्त व्यक्ति जलसाजों के चक्कर में पड़ गए और एक लाख11 हजार रुपये गंवा बैठे। इसकी सूचना उन्होंने साइबर थाने की पुलिस को दिया है। साइबर जालसाजों के हीं शिकार हुए कोडीहरा गांव के निवासी प्रमोद कुमार। साइबर ठगों ने इनके साथ भी जालसाजी कर खाते से 61हजार रुप...